Abstract:
गोदावरी नदी मध्य एवं दक्षिणी प्रायद्वीपीय भरत की सबसे बडी नदी है। गोदावरी नदी का उद्गम, महाराष्ट्र के नासिक जिले में , समुद्र तल से 1,067 मीटर की ऊंचाई पर, अरब सागर के तट से लगभग 80 किलोमीटर की दूरी पर त्रियम्बकेश्वर के निकट त्रयंबक पहाड़ से होता है।